Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरQuiz Competition Organized at Hajipur School by Bihar State AIDS Control Committee

रेड रिबन क्विज में शामिल हुए 50 स्कूलों के बच्चे

हाजीपुर में राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 50 विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। जीए इंटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 17 Nov 2024 08:47 PM
share Share

हाजीपुर। संवाद सूत्र राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय हाजीपुर में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति की ओर से शनिवार को रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन सदर अस्पताल हाजीपुर के संचारी रोग पदाधिकारी डॉक्टर सीताराम सिंह एवं संचालन अर्पणा कुमारी ने किया। कार्यक्रम में लगभग 50 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीए इंटर हाई स्कूल की छात्रा मरियम फातमा और छात्र सत्यम शिवम ने किया वहीं दूसरे स्थान पर सहयोगी हाई स्कूल हाजीपुर, के छात्र अंकित सिन्हा और छात्रा मेहर कुमारी और तीसरे स्थान पर राज संपोषित बालिका उच्च विद्यालय हाजीपुर की छात्रा कंचन कुमारी और पायल कुमारी रही। प्राचार्य उपेंद्र कुमार ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन स्कूल की अध्यापिका नीतू यादव तथा नूतन कुमारी ने किया। सहयोगी के रूप में रणवीर पटेल असिन झा और रजनीश कुमार सक्रिय सहयोग किया। हाजीपुर - 14- रविवार को क्विज प्रतियोगिता में शामिल छात्र छात्राएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें