Protest for Wage Payments in Housing Scheme by Beneficiaries in Lalganj वार्ड सदस्यों के साथ लाभुकों ने किया प्रदर्शन, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsProtest for Wage Payments in Housing Scheme by Beneficiaries in Lalganj

वार्ड सदस्यों के साथ लाभुकों ने किया प्रदर्शन

लालगंज में आवास योजना के लाभुकों ने मजदूरी का पैसा न मिलने पर धरना दिया। वार्ड सदस्यों और महिला लाभुकों ने मनरेगा कार्यालय के सामने नारेबाजी की। उनका मांग थी कि मजदूरों का बकाया मेहनताना जल्द दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 14 May 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
वार्ड सदस्यों के साथ लाभुकों ने किया प्रदर्शन

लालगंज। संवाद सूत्र आवास योजना में मजदूरी का पैसा न मिलने पर वार्ड सदस्यों के साथ लाभुको ने लालगंज प्रखंड परिसर में स्थित मनरेगा कार्यालय के समक्ष मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया। चिलचिलाती धूप की परवाह किए बिना वार्ड सदस्यों के साथ कई पंचायतों की महिला लाभुकों ने नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। धरना प्रदर्शन में वार्ड संघ अध्यक्ष शकुंतला देवी,कुमोद सहनी,मिथलेश सिंह के साथ सैकड़ों की संख्या में लाभुक महिलाओ ने भाग लिया। उनकी मांग थी कि आवास योजना में मनरेगा के अंतर्गत काम करने वाले मजदूरों का बकाया मेहनताना जल्द दिया जाए। आवास योजना की पहली किश्त लाभुकों को मिली।

लेकिन मजदूरी का पैसा अठारह हजार नहीं मिला। उसे जल्द भुगतान किया जाए। पंचायतों में पशु शेड,सोख्ता,शौचालय योजना का लाभ जल्द लाभुकों को देने,पंचायतों में चरमराई साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त करने का मांग किया। कार्यक्रम में शामिल लोगों में मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकरी से मिलकर पैसा भुगतान करने की मांग की और जिलाधिकारी के नाम प्रेषित आवेदन कार्यालय को सौंपा। इस संबंध में कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी सरला ने बताया कि सभी लाभुको के भुगतान की व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही लाभुकों को उनकी राशि भुगतान कर दी जाएगी। लालगंज-01-मंगलवार को आवास योजना में मजदूरी की मांग लेकर प्रदर्शन करते लाभुक एवं वार्ड सदस्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।