Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsProtest Against Paperless Registry Office Implementation in Mahua

रजिस्ट्री कार्यालय पेपरलेस किए जाने के विरोध में प्रदर्शन

रजिस्ट्री कार्यालय पर एक दिवसीय हड़ताल कर पेपरलेस काम का किया विरोध प्रदर्शन के दौरान बोले, सरकार और पदाधिकारी कातिबों को बेरोजगार बना रही दस्तावेज नबीस संघ की एक दिवसीय हड़ताल के साथ किया जोरदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 4 Jan 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on

महुआ । एक संवाददाता रजिस्ट्री कार्यालय को पेपर लेस किए जाने के विरोध में शुक्रवार को यहां दस्तावेज नबीस संघ की एकदिवसीय हड़ताल के साथ जोरदार प्रदर्शन हुआ। इसको लेकर कार्यालय में कामकाज प्रभावित हुआ। कातिबों ने कहा कि सरकार और पदाधिकारी उन लोगों को बेरोजगार बनाना चाह रहे हैं। यहां रजिस्ट्री कार्यालय पर दस्तावेज नबीस संघ के अध्यक्ष उमेश्वर प्रसाद, सचिव जवाहर राय, कोषाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद राय के अलावा शंकर प्रसाद वर्मा, सत्येंद्र चौधरी, अंजन श्रीवास्तव, सुमित झा, सुबोध वर्मा, गोविंद कुमार, पंकज वर्मा, जय नारायण प्रसाद, प्रमोद सिंह, मोतीलाल चौधरी, अर्जुन कुमार, लाल बाबू राय, रणविजय सिंह, विकास चंद्र वर्मा, सुशील वर्मा, गोविंद नाथ झा आदि दर्जनों कातिब यहां हड़ताल पर रहे। इस दौरान उन्होंने रजिस्ट्री कार्यालय पर ही पोस्टर बैनर लगाकर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्री कार्यालय में कामकाज को पेपर लेस किया जा रहा है। जिससे उन लोगों की बेरोजगारी बढ़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सालों साल से वे लोग यहां काम करते आ रहे हैं। जिससे उनका घर परिवार चलता है। पेपरलेस काम किए जाने से उन लोगों की बेरोजगारी बढ़ेगी। बेरोजगार किए जाने का विरोध कर रहे कातिबों ने यह भी कहा कि वे लोग पेपर लेस का नहीं बल्कि अपने आप को बेरोजगार किए जाने का विरोध कर रहे हैं। सरकार और पदाधिकारी उन लोगों को काम दें। आंदोलन के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यह तो एक दिवसीय हड़ताल है। जरूरत पड़ी तो आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल और धरना प्रदर्शन के साथ चरणबद्ध आंदोलन को उतारू होंगे। उनके द्वारा बताया गया कि रजिस्ट्री कार्यालय में अब सारे कार्य ऑनलाइन किए जाएंगे। महुआ - 01 - महुआ रजिस्ट्री कार्यालय में पेपर लेस प्रक्रिया किए जाने के विरोध में प्रदर्शन करते कातिब।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें