उत्पाद पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र से पकड़ी 10 लाख रुपए की शराब
उत्पाद पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र में गंडक नदी के नजदीक स्थित बाकरपुर से लगभग 10 लाख रुपये मूल्य की शराब बरामद की है। होली के मौके पर मंगाई गई शराब की सूचना पर उत्पाद पुलिस ने यह कार्रवाई रविवार को...
उत्पाद पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र में गंडक नदी के नजदीक स्थित बाकरपुर से लगभग 10 लाख रुपये मूल्य की शराब बरामद की है। होली के मौके पर मंगाई गई शराब की सूचना पर उत्पाद पुलिस ने यह कार्रवाई रविवार को की। इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।
इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के केदार चौक से बाकरपुर बांध की ओर जाने वाले रास्ते में होली के लिए शराब की एक खेप मंगाई गई है और कई स्थानों पर छिपाकर रखी गई है। सूचना के आधार पर एक टीम बनाई गई और उक्त स्थान पर छापेमारी की गई। बाकरपुर स्थित केला बगान में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। प्लास्टिक से घेर कर और छत पर केला के पत्ते से झोपड़ीनूमा जगह बनाकर इसमें शराब के कार्टन छिपाए गए थे। इसके साथ हीं जमीन के अंदर, केले के झाड़ियों में भी कार्टन छिपाकर रखा गया था। उत्पाद पुलिस ने इन शराब के कार्टन को बरामद कर लिया। इस छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि गिनती के बाद शराब के कुल 115 कार्टन शराब बरामद किया गया है। इसकी कीमत लगभग दस लाख से 12 लाख रुपये है। इन्होंने बताया कि इस मामले में दो शराब तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। इनकी गिरफ्तारी के प्रयास भी शुरू कर दिया गया है। इन्होंने बताया कि इस छापेमारी अभियान में एएसआई भरथ झा के साथ सशस्त्र पुलिस बल के जवान भी शामिल थें।
फोटो- हाजीपुर- 06- उत्पाद पुलिस द्वारा रविवार को सदर थाना क्षेत्र के बाकरपुर के नजदीक छापेमारी के दौरान बरामद शराब के साथ उत्पाद निरीक्षक अजीत कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।