Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPrisoner sent to jail by Raghopur police turned out to be Corona positive

राघोपुर पुलिस द्वारा जेल भेजा गया कैदी निकला कोरोना पॉजिटिव

राघोपुर संवाद सूत्रराघोपुर पुलिस द्वारा जेल भेजा गया कैदी निकला कोरोना पॉजिटिवराघोपुर पुलिस द्वारा जेल भेजा गया कैदी निकला कोरोना...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 1 April 2021 06:40 PM
share Share
Follow Us on

राघोपुर संवाद सूत्र

राघोपुर थाने की पुलिस द्वारा बीते बुधवार को गिरफ्तार कर दो कैदी को हाजीपुर जेल भेजे गए थे। इनमें से एक कैदी को सदर अस्पताल हाजीपुर में मेडिकल जांच के उपरांत कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस बात की जानकारी परिजनों को मिलते ही हड़कंप मच गया। फिलहाल मरीज राजापाकर के कोरोन्टाइन सेंटर में भर्ती करवाया गया है।

गुरुवार को इस बात की जानकारी देते हुए राघोपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुष्पेंद्र ने बताया कि बीते बुधवार को चांदपुरा पंचायत के श्रीरामपुर गांव से मारपीट और आर्म्स एक्ट के मामले के दो प्राथमिक अभियुक्त नवल राय एवं रौशन कुमार को गिरफ्तार कर हाजीपुर जेल भेजा गया था। जेल के द्वारा दोनों कैदी को जेल में रखने से पहले सदर अस्पताल हाजीपुर में कोरोना संक्रमण की जांच करवाई गई। दोनों कैदियों को एंटीजन किट से जांच हुई, जिसमें एक कैदी श्रीरामपुर गांव निवासी नवल राय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मरीज को मेडिकल टीम की देखरेख में इलाज करने के लिए फिलहाल राजापाकर क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती करवाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें