135 गर्भवती महिलाओं की हुई सेहत जांच
भगवानपुर। संवाद सूत्र प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में 135 महिलाओं की सेहत जांच की गई। इस दौरान बीपी, सुगर, बजन, हीमोग्लोबिन, एचआईवी आदि...
भगवानपुर। संवाद सूत्र प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में 135 महिलाओं की सेहत जांच की गई। इस दौरान बीपी, सुगर, बजन, हीमोग्लोबिन, एचआईवी आदि की जांच कर दवा के साथ सलाह दी गई। इस संबंध में बीसीएम नवीन कुमार सिंह ने बताया की प्रधानमंत्री सुरक्षित अभियान के तहत प्रत्येक महिने के 09 और 21 तारीख को गर्भवती महिलाओं का सेहत जांच कर निशुल्क दवा दी जाती है। दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं रहने से खासकर गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उक्त अभियान के तहत महिलाएं सेहत जांच के लिए आते है, जांच के दौरान कई महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने का सलाह दिया जाता है। लेकिन सीएचसी में अल्ट्रासाउंड का व्यवस्था नहीं होने से महिलाओं को प्राइवेट से अल्ट्रासाउंड कराने के लिए बाहर जाना पड़ता है। कई महिलाओं ने बताया की प्राइवेट से अल्ट्रासाउंड कराने में एक हजार रुपए लिया जाता है। भगवानपुर-01- गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सीएचसी भगवानपुर में सेहत जांच कराती गर्भवती महिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।