34 गर्भवती महिलाओं की गई स्वास्थ्य जांच
राजापाकर। संवाद सूत्र राजापाकर सीएचसी में प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत 34 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गई।राजापाकर सीएचसी में प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत 34 गर्भवती महिलाओं की...
राजापाकर। संवाद सूत्र राजापाकर सीएचसी में प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत 34 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके उपाध्यक्ष ने बताया कि महीने के 9 एवं 21 तारीख को यह शिविर स्वास्थ्य केंद्र में लगाए जाते हैं। इसमें गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर लगाए जाते हैं। शनिवार को आयोजित शिविर में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच डॉ एसके उपाध्यक्ष व डॉ श्यामबाबू सिंह द्वारा की गई। इसमें हीमोग्लोबिन सहित अन्य जांच किए गए। खाने के लिए कैल्शियम, आयरन, विटामिन, बी-कांप्लेक्स की गोलियां दी गई। पौष्टिक आहार में उन्हें हरी साग, सब्जी, फल, दूध, अंडे, मछली आदि खाने की सलाह दी गई। गर्भवती महिलाओं को कहा गया कि वे प्रसव अपने किसी नजदीकी सरकारी अस्पताल में ही करवाएं। जिससे जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ होंगे। शिविर के संचालन में एएनएम प्रमिला, हेमा, किरण, अर्चना, सरिता, रीना आदि ने सहयोग किया। राजापाकर-02-गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।