Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPrime Minister Housing Scheme Geo-Tagging for Homeless in Rajapakar

राजापाकर में आवास हेतु जियो टैग का कार्य प्रगति पर

राजापाकर। संवाद सूत्र राजापाकर में आवास हेतु जियो टैग का कार्य प्रगति परराजापाकर में आवास हेतु जियो टैग का कार्य प्रगति परराजापाकर में आवास हेतु जियो टैग का कार्य प्रगति परराजापाकर में आवास हेतु जियो...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 11 Feb 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
राजापाकर में आवास हेतु जियो टैग का कार्य प्रगति पर

राजापाकर। संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में आवास विहीन लोगों का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिओ टैग का कार्य आवास सहायक द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया कि नए आवास योजना नीति के तहत जिन महिला और पुरुष का मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बना हुआ है। उनके ही घरों का आवास योजना की सूची में नाम डालने के लिए जिओ टैग किया जाएगा। पहले आवास योजना के लाभार्थी जॉब कार्ड पंचायत रोजगार सेवक को आवेदन देकर बनाने का कार्य करेंगे। तदोपरांत जॉब कार्डधारी के घरों का आवास सहायक द्वारा जिओ टैग किया जाएगा। तभी उनका नाम आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में शामिल होंगे। वहीं पंचायतों में जॉब कार्ड एवं जिओ टैग के नाम पर घूम रहे दलालों से सावधान रहें। इस कार्य के लिए कोई राशि नहीं ली जाती है। यदि कोई पैसे की मांग करता है, तो प्रखंड विकास पदाधिकारी को मोबाइल पर सूचित करें। वही सोमवार को बिशुनपुर बलभद्र उर्फ गौसपुर बरियारपुर पंचायत अंतर्गत गांव अहिआई वार्ड नंबर 1 में दलित महादलित बस्तियों की झुग्गी झोपड़ी कच्चे घरों की जियो टैग की गई। इस दौरान आवास सहायक विक्रम कुमार, सरपंच नरेश पासवान, पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र कुमार, समाजसेवी अजय मालाकार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें