Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPreparations for Chhath Puja Intensify in Patepur Amid Cleanliness Challenges

कई पंचायतों में सरकारी चिट्ठी नहीं मिलने से घाटों की नहीं हुई सफाई

पातेपुर। संवाद सूत्र कई पंचायतों में सरकारी चिट्ठी नहीं मिलने से घाटों की नहीं हुई सफाईकई पंचायतों में सरकारी चिट्ठी नहीं मिलने से घाटों की नहीं हुई सफाईकई पंचायतों में सरकारी चिट्ठी नहीं मिलने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 30 Oct 2024 12:44 AM
share Share
Follow Us on

पातेपुर। संवाद सूत्र पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में छठ पूजा को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है। जहां एक ओर नगर पंचायत में दो पोखर एवं 8 नून नदी में पूजा घाटों पर सफाई करने में मजदूर लगे हैं। वहीं प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों पंचायतों में पोखर साफ-सफाई के लिए सरकारी स्तर से चिट्ठी के इंतजार में है। प्रखंड क्षेत्र के राघोपुर नरसंडा, सैदपुर डुमरा, मौदह चतुर, मौदह बुजुर्ग, हरलोचनपुर, मालपुर, महथी धर्मचंद, अजीजपुर चांदे, बहुआरा, बकाढ आदि पंचायतों में लोग पोखर के साथ अपने स्तर से खुदाई कर पूजा में भाग लेते हैं। इन पंचायतों में लोगों को सरकारी स्तर से सफाई की सुविधा नहीं मिलने पर अपने निजी स्तर से भी साफ-सफाई करते हैं। मौदह बुजुर्ग मुखिया सुंदरेश्वर पासवान ने बताया कि अपने पंचायत में तीन पोखर है। कोई सरकारी चिट्ठी निर्गत नहीं हुई है। छठ महोत्सव को लेकर लोग अपने स्तर से ही साफ सफाई करते हैं। वहीं डेढुआ पंचायत के मुखिया उत्तम चौधरी ने कहा कि हमारे यहां कोई सरकारी पोखर नहीं है। हमारे अपने पंचायत सीमा से सटे यहां तीन चार पंचायत के पोखर में व्रती महिला पुरुष अर्घ्य देते हैं। कुछ वार्डों में अपने स्तर से गड्ढा में पानी भर कर छठ में घाट का निर्माण करते हैं। वहीं राघोपुर नरसंडा पंचायत के ग्रामीण मंत्रनाथ कुमर उर्फ शंभू कुमार ने बताया कि वार्ड संख्या 05 में शिव मंदिर पोखर में फैली गंदगी से छठी व्रती नाराज हैं। सरकारी स्तर साफ सफाई की सुविधा नहीं मिलने से श्रद्धालु दुविधा में पड़ गए हैं। कुछ लोगों ने पोखर में फैली गंदगी को लेकर दरवाजे पर ही खुदाई कर पानी डालकर घाट निर्माण करने का सोच रहें हैं। नगर पंचायत के अध्यक्ष सनोज पासवान ने कि नगर पंचायत में दो पोखर एवं 8 स्थानों पर नून नदी के घाटों की सफाई की जा रही है। जल स्तर बढ़ाने के लिए पोखर में मोटर से पानी डाली जा रही है, टेंट, पानी, लाइट एवं कपड़ा बदलने के लिए टेम्पररी ड्रेसिंग रूम बनाया जा रहा है। पातेपुर-02-पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के बाजितपुर वार्ड संख्या 05 में पोखर में फैली गंदगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें