मेंटेनेंस कार्य को लेकर घंटों गुल रही बिजली
हाजीपुर। एक प्रतिनिधि नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (एनबीपीडीसी) निर्बाध बिजली सप्लाई को लेकर प्रयासरत है। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (एनबीपीडीसी) निर्बाध बिजली सप्लाई को लेकर...
हाजीपुर। एक प्रतिनिधि नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (एनबीपीडीसी) निर्बाध बिजली सप्लाई को लेकर प्रयासरत है। इसके बावजूद फीडर लाइन से सटा वृक्ष डाल, ट्रांसफार्मरों में फ्यूज जलने के कारण निर्बाध बिजली सप्लाई प्रभावित हो रहा है। सोमवार को पुलिस लाइन के समीप मेंटेनेंस कार्य एवं फ्यूज कॉल मेंटेनेंस को लेकर लंबे समय तक बिजली गुल रही। पुलिस लाइन के समीप मेंटेनेंस कार्य को लेकर दिग्घी 11 केवी फीडर से जुड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, सरकारी कार्यालयों एवं आवासीय परिसर में लोग परेशान दिखे। व्यवसायिक प्रतिष्ठान के विजय कुमार ने बताया कि बिना सूचना के लंबे तक बिजली काटे जाने से कामकाज प्रभावित होता है। मजदूरों के बैठाकर पारिश्रमिक देना पड़ता है। बिजली गुल रहने से पुलिस लाइन, जेल, दिग्घी पूर्वी, दिग्घी पश्चिमी स्थित दर्जनों व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सरकारी कार्यालयों में बिजली गुल रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।