पुलिस अधीक्षक ने राजापाकर थाने का किया निरीक्षण
राजापाकर। संवाद सूत्र पुलिस अधीक्षक ने राजापाकर थाने का किया निरीक्षणपुलिस अधीक्षक ने राजापाकर थाने का किया निरीक्षणपुलिस अधीक्षक ने राजापाकर थाने का किया निरीक्षणपुलिस अधीक्षक ने राजापाकर थाने का...

राजापाकर। संवाद सूत्र पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने शनिवार की देर रात राजापाकर थाने का निरीक्षण किया। मौके पर महुआ एसडीपीओ दुर्गा शक्ति भी उपस्थित रही। लगभग दो घंटे तक चले निरीक्षण कार्य में थाने में दर्ज विभिन्न गंभीर कांडों की गहन समीक्षा की गई। वहीं निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष वीणा कुमारी को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। वहीं उन्होंने विभिन्न कांडों के अपराधी जो बेल लेकर जेल से बाहर चल रहे हैं। उन पर भी निगरानी रखने की बात कही। विभिन्न कांडों में फरार चल रहे अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष को थाने में लंबित विभिन्न कांडों का त्वरित निष्पादन करने, विभिन्न कांडों में फरार अभिव्यक्ति को गिरफ्तार करने में तेजी लाने, थाना क्षेत्र में विभिन्न चौक चौराहों पर नियमित वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया। वहीं थाना में शिरिस्ता के सभी पंजियों को अद्यतन रखने आदि का निर्देश दिए। वही संवाददाताओं द्वारा राजापाकर बेलकुंडा सड़क में पेट्रोल पंप के पास महुआ व राजापाकर का सीमांकन नहीं होने की शिकायत की गई। जिस पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताया कि एक सप्ताह में जिले के सभी थानों का सीमांकन किया जाएगा। यह बात सही है कि मैं हाजीपुर में होता हूं तो पता नहीं चलता कि सदर थाना में हूं कि टाउन थाना क्षेत्र में, इसलिए सीमांकन की समस्या सही है इसे शीघ्र दूर किया जाएगा। वहीं उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि थाना क्षेत्र में जो भी पत्रकार हैं। उनको प्रतिदिन घटना के संबंध में गिरफ्तारी या प्राथमिकी से संबंधित जानकारी शाम के 4 से 5 के बीच अवश्य देंगे। मौके पर थाने के सभी पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा बल आदि मौजूद थे। राजापाकर-01-थाने का निरीक्षण करते एसपी साथ में एसडीपीओ व थानाध्यक्ष।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।