Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPolice Superintendent Inspects Jandaha Police Station for Efficiency and Cleanliness

एसपी ने किया थाना का औचक निरीक्षण

जंदाहा। संवाद सूत्र पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने शुक्रवार को जंदाहा थाना का औचक निरीक्षण किया। थाना पर औचक निरीक्षण को लेकर पहुंचे पुलिस अधीक्षक श्री राय करीब 1 घंटे तक रुककर थाना में पदस्थापित पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 29 Nov 2024 10:07 PM
share Share
Follow Us on

जंदाहा। संवाद सूत्र पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने शुक्रवार को जंदाहा थाना का औचक निरीक्षण किया। थाना पर औचक निरीक्षण को लेकर पहुंचे पुलिस अधीक्षक श्री राय करीब 1 घंटे तक रुककर थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने थाना परिसर एवं थाना के कार्यालय में घूमकर साफ-सफाई का जायजा लिया। तत्पश्चात थाना के विभिन्न संचिकाओं का निरीक्षण कर जायजा लेते हुए थानाध्यक्ष अरविंद पासवान को आवश्यक निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना के थाना दैनिकी आदि संचिकाओं का निरीक्षण करते हुए लंबित कांडों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। इस दौरान सर्वप्रथम थाना में पदस्थापित पुलिस बल द्वारा उन्हें सेल्यूट दिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष जंदाहा को लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन किया जाने, सघन वाहन चेकिंग किए जाने, न्यायालय के वारंटी को गिरफ्तार किए जाने एवं शराब के विरुद्ध सघन छापेमारी जारी रखते हुए शराब कारोबारी एवं अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक अरविंद पासवान, जंदाहा अंचल पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार, अपर थानाध्यक्ष कुमार अभिषेक, अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह, अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार, अवर निरीक्षक विवेक गौतम, सहायक अवर निरीक्षक सदरुल हसन, सुकलेश कुमार, बहसी ओपी अध्यक्ष आशीष कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें