चोरी के सामान के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
लालगंज। संवाद सूत्र चोरी के सामान के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजाचोरी के सामान के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजाचोरी के सामान के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजाचोरी...
लालगंज। संवाद सूत्र करताहां थाना ने क्षेत्र में हुए चोरी की घटना का खुलासा महज दो चार दिनों के अंदर कर लिया। चोरी के सामान के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। यह जानकारी लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि करताहां थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि घटारो ढिबरा गाछी में कुछ अपराधी चोरी के सामान के साथ एकत्रित है। सूचना के आधार पर करताहां थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार ने अपर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, अर्जुन कुमार, सूरज कुमार, दीप्ती यादव, जीतेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, राजीव कुमार, जीतेन्द्र चौहान, छोटी कुमारी समेत कई पुलिसकर्मी को लेकर घटारो ढिबरा गाछी की घेराबंदी की। इस दौरान दो लड़कों को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य लोग भाग निकले। पकड़ा गया अंकित कुमार और राजन कुमार के पास से ताला काटने वाला लोहे का कटर पाया गया। इन दोनों ने बताया कि घटना में रितिकेश कुमार एवं अन्य साथी भी शामिल थे। इनलोगों के निशानदेही पर बलहा के आनंद कुमार के घर से एलसीडी टीवी, घटारो गांव के धनंजय राम के घर से बैटरी और घटारो के ही राकेश कुमार के अनुष्का ज्वेलर्स दुकान से बर्तन और जेवरात बरामद किया गया है। एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि लालगंज और करताहां थाना के कुल आठ कांडों में पकड़े गये तीनों अभियुक्तों की संलिप्त्ता पाई गई है। तीनों पर करताहां थाना में पहले से अपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि घटना के महज दो चार दिनों के अंदर कांडों का उद्भेदन कर आरोपितों को पकड़ने और चोरी का सामान बरामद कर लेने के बाद करताहां थानाध्यक्ष एवं इनकी पूरी टीम को अवार्ड देने की अनुशंसा अपनी ओर से करेंगे। उन्होंने कहा कि इस उद्भेदन से गृहभेदन एवं चोरी की घटना पर लगाम लगेगा। लालगंज-03-गिरफ्तार अपराधी एवं बरामद चोरी हुआ सामान।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।