Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPolice Seizes 81 Bottles of English Liquor from Overturned Pickup in Jandaha

विदेशी शराब एवं पलटी खाई पिकअप भान जप्त

जंदाहा थाना की पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान कद्दूटार में पलटी पिकअप वैन के पास से 81 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। कारोबारी भाग निकले, पुलिस ने शराब और पिकअप को जप्त किया। तीन आरोपी, धनेश्वर साहनी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 1 March 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
विदेशी शराब एवं पलटी खाई पिकअप भान जप्त

जंदाहा। संवाद सूत्र जंदाहा थाना की पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के कद्दूटार स्थित पक्की सड़क के पास पलटी एक पिकअप वैन के पास बिखरे कार्टन से 81 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। जबकि कारोबारी रात्रि के अंधेरा का लाभ लेते भाग निकला। पुलिस द्वारा बरामद शराब एवं क्षतिग्रस्त पिकअप को जप्त किया गया है। इस मामले में जंदाहा थाना के सहायक अवर निरीक्षक यदुनंदन यादव द्वारा दर्ज प्राथमिकी में शराब कारोबारी हसनपुर बुजुर्ग निवासी धनेश्वर साहनी एवं कद्दूटार निवासी लालू उर्फ रत्नेश कुमार चौधरी तथा संतोष चौधरी को उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद आरोपी बनाया गया है। बताया गया कि रात्रि गश्ती के दौरान सुबह करीब 4:15 बजे कद्दूटार स्थित ग्रामीण पक्की सड़क में पुलिस सड़क किनारे एक पिकअप को पलटे देखा। पुलिस को देखते ही पलटे वाहन के पास खड़ा व्यक्ति भाग निकला। बताया गया कि पिकअप वैन के पास बिखरे हुए कार्टन की तलाशी लेने पर इंपीरियल ब्लू ब्रांड का 180 मिलीलीटर का 48 बोतल एवं 375 मिलीलीटर का 33 बोतल सहित कुल 81 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। गुप्त सूत्रों से पुलिस को जानकारी मिली कि लाए गए शराब एवं पिकअप वैन के पास खड़े व्यक्ति पूर्व से शराब कारोबारी है। जिसका नाम धनेश्वर सहनी, लालू उर्फ रत्नेश कुमार चौधरी एवं संतोष चौधरी है। तत्पश्चात उक्त तीनों शराब कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। वहीं बरामद शराब एवं क्षतिग्रस्त पिकअप वैन को जप्त किया गया है। जबकि इस मामले के फरार तीनों शराब कारोबारी को गिरफ्तार किए जाने की पुलिस कवायद जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें