बोरा में बंद 10 लीटर देसी शराब बरामद
जंदाहा के महिसौर थाना की पुलिस ने दुलौर गांव के तेजहा चौर के पास सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे से करीब 10 लीटर देसी शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष रामनिवास कुमार के अनुसार, एक बंद बोरा मिला था जिसमें...
जंदाहा। महिसौर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के दुलौर गांव के तेजहा चौर के पास सड़क किनारे स्थित एक पेड़ के नीचे एक बोरा में पॉलिथीन में रखा गया करीब 10 लीटर देसी शराब बरामद किया है। इस मामले में थानाध्यक्ष रामनिवास कुमार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि गश्ती के दौरान तेजहा चौर के पास सड़क किनारे अवस्थित जलेबी के पेड़ के नीचे एक बंद बोरा रखा दिखाई दिया। जिसके विषय में उपस्थित लोगों से पूछने पर सभी ने अनभिज्ञता जाहिर की। इसके बाद तलाशी के दौरान उक्त बंद बोरा से पॉलिथीन में रखा गया करीब 10 लीटर देसी शराब बरामद हुआ। बरामद देसी शराब को जप्त करते हुए अज्ञात शराब कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।