अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार
जंदाहा। संवाद सूत्र जंदाहा थाना के बहसी ओपी पुलिस एवं एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने प्राप्त सूचना पर छापेमारी कर क्षेत्र के एक घर के आंगन में धान के पुआल से छुपा कर रखे गए 30 बोतल अंग्रेजी शराब के...
जंदाहा। संवाद सूत्र जंदाहा थाना के बहसी ओपी पुलिस एवं एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने प्राप्त सूचना पर छापेमारी कर क्षेत्र के एक घर के आंगन में धान के पुआल से छुपा कर रखे गए 30 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में बहसी ओपी अध्यक्ष आशीष कुमार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कुम्हरा माधोपुर निवासी हरि मंगल राय के पुत्र नीतीश कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने बरामद अंग्रेजी शराब को जप्त करते हुए गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया है। बताया गया कि ओपी अध्यक्ष एवं एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम संध्या गश्ती एवं शराब कारोबारी के विरुद्ध छापेमारी में निकली थी। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि माधोपुर निवासी नीतीश कुमार अपने घर पर अंग्रेजी शराब बेचने के लिए लाया है। प्राप्त सूचना के आलोक में जब पुलिस छापेमारी को पहुंची तो पुलिस को आता देख एक व्यक्ति घर से निकल कर भागने लगा,जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया। तलाशी के दौरान घर के आंगन में रखे धान के पुआल के नीचे से ऑफिसर चॉइस ब्रांड का 750 मिली लीटर का कुल 30 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।