पिकअप से 693 लीटर विदेशी शराब बरामद
हाजीपुर। नगर संवाददाता काजीपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात छापेमारी कर एक पिकअप से 693 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। काजीपुर थाना की पुलिस ने...
हाजीपुर। नगर संवाददाता काजीपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात छापेमारी कर एक पिकअप से 693 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर सदर थाना के दिग्घी कला पूर्वी निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र नीरज कुमार उर्फ बिट्टू बताया गया है। ये जानकारी शनिवार को एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि काजीपुर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि शराब तस्कर पिकअप पर शराब लोड कर शराब की तस्कर कर रहे है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए काजीपुर थाने की पुलिस ने घोसवर स्थित एक निजी विद्यालय के पीछे से छापेमारी कर एक पिकअप 693.75 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है। पुलिस ने पिकअप और शराब तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाकर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।