दिनदहाड़े लूट में शामिल चारों लुटेरों को पुलिस ने दबोचा
हाजीपुर में बुधवार को जीतन चौक के पास दिनदहाड़े लूट की वारदात में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ये अपराधी किराए का कमरा देखने के बहाने घर में घुसे और परिवार को बंधक बनाकर 2 लाख के...

हाजीपुर। नगर संवाददाता सदर थाना क्षेत्र के जीतन चौक के पास बुधवार को फिल्मी अंदाज में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले चारों अपराधियों को वैशाली पुलिस ने दबोच लिया है। मालूम हो कि किराए का कमरा देखने के बहाने घर में घुसे लुटेरों ने परिवार के लोगों को बंधक बनाकर 2 लाख के सोने चांदी के आभूषण एवं 4 लाख रुपए नकद लूटकर फरार हो गए थे। इस मामले में मकान मलकिनी शोभा देवी ने सदर थाने में अज्ञात चार अपराधियों पर प्राथमिक दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे दो बाइक पर सवार चार अपराधी कमरा किराए पर लेने के बहाने घर में दाखिल हुए थे। इसी दौरान अपराधियों ने गेट बंद कर दिया और गोदरेज की चाबी छीनकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। शोभा देवी ने बताया कि अपराधी गोदरेज से 2 लाख के सोने चांदी के आभूषण एवं चार लाख रुपए नगद लेकर फरार हो गए थे। इधर, दिनदहाड़े लूट की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ 1 ओम प्रकाश एवं सदर थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। फायरिंग और लूट की सूचना पर एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया था। पुलिस सूत्र बताते हैं कि दो बाइक के साथ घटना में शामिल चारों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई नकद रुपया एवं आभूषण बरामद किया गया है। हालांकि गिरफ्तारी के संबंध में वरीय पदाधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।