देसी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार
राघोपुर। संवाद सूत्र रुस्तमपुर थाने की पुलिस ने रविवार को कच्ची दरगाह बिदुपुर निर्माधीन सिक्स लेन पुल के पाया नंबर चौंतीस के नजदीक से 48 लीटर देसी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।...
राघोपुर। संवाद सूत्र रुस्तमपुर थाने की पुलिस ने रविवार को कच्ची दरगाह बिदुपुर निर्माधीन सिक्स लेन पुल के पाया नंबर चौंतीस के नजदीक से 48 लीटर देसी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही पुलिस ने एक बाइक भी जप्त की है। रुस्तमपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कच्ची दरगाह बिदुपुर निर्माधीन सिक्स लेन पुल के पर नंबर चौतीस के नजदीक से ब्लू रंग के गैलन में रखा 48 लीटर देसी शराब के साथ कारोबारी सर्फाबाद गांव निवासी पप्पू कुमार, पिता हबल राय व उमेश दास, पिता अर्जुन दास को गिरफ्तार किया है। कारोबारी के साथ बाइक एवं देसी शराब को जप्त कर थाने पर लाया। एवं प्राथमिक की दर्ज कर दोनों कारोबारी को न्यायिक हिरासत हाजीपुर भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।