Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPolice Arrest Three Including Couple with 185 Grams of Drugs in Bidupur

ड्रग्स के साथ पति-पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

हाजीपुर/बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर थाने की पुलिस ने 185 ग्राम ड्रग्स के साथ पति-पत्नी समेत 3 को लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बिदुपुर थाने की पुलिस ने 185 ग्राम ड्रग्स के साथ पति-पत्नी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 12 Nov 2024 12:30 AM
share Share
Follow Us on

हाजीपुर/बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर थाने की पुलिस ने 185 ग्राम ड्रग्स के साथ पति-पत्नी समेत 3 को लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ये जानकारी पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया। उन्होंने बताया की बिदुपुर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र के कुतुबपुर काली स्थान निवासी लगनदेव राय पुत्र अखिलेश कुमार अपने बाइक से ड्रग्स लेकर बिदुपुर बाजार के तरफ जाने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया। टीम में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बिदुपुर थाने की पुलिस को शामिल किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने बिहदारपुर के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस ने देखा की एक युवक बाइक घुमाकर भागने का प्रयास कर रहा है। जिसे सशस्त्र बल ने दौड़कर पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की पहचान कुतुबपुर काली स्थान निवासी लगनदेव राय पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने अखिलेश कुमार के पास से काले रंग के पन्नी में 29 डब्बा में 12.73 ग्राम स्मैक, एक मोबाइल एवं एक बाइक बरामद किया। बरामद स्मैक के संदर्भ में अखिलेश कुमार ने बताया कि बिदुपुर थाना क्षेत्र गनीनाथ गांव निवासी गजेन्द्र राय की पत्नी सिन्कु देवी के घर से कोटा खरीदकर बेचने का कार्य करते है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गजेन्द्र राय के घर में छापेमारी कर ट्रक पर रखे एक बैंग से 172.41 ग्राम ड्रग्स एवं दो मोबाइल बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने बिदुपुर थाना में मामला दर्ज कर गजेन्द्र राय पत्नी सिन्कु देवी एवं अखिलेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया की स्मैक व्यापार में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हाजीपुर-05- बिदुपुर थान की पुलिस द्वारा बरामद की गई ड्रग्स।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें