Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPolice Arrest Eight in Land Dispute Brawl in Lalganj Video Evidence Emerges

मारपीट के मामले में आठ लोगों को भेजा गया जेल

लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज थाना क्षेत्र के बरबान्ना गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट की घटना में पुलिस ने तीन महिला सहित कुल आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है लालगंज थाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 20 March 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट के मामले में आठ लोगों को भेजा गया जेल

लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज थाना क्षेत्र के बरबान्ना गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट की घटना में पुलिस ने तीन महिला सहित कुल आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस मामले में मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से चार-चार कुल आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लालगंज थाना क्षेत्र के बरबन्ना में भूमि विवाद में रंजीत शर्मा और साजिया खातून के बीच बकझक हुई थी। जिसमें साजिया खातून अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर रंजीत शर्मा के घर पर रोड़ेबाजी एवं पत्थरबाजी की थी। जिसका वीडियो सामने आया है। वहीं दोनों पक्ष के आवेदन के आधार पर पुलिस ने दोनों पक्ष से आठ लोगों को गिरफ्तार कर ली है। वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं। इस संबंध में लालगंज सदर-टू, एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र के बरबन्ना में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष से आठ लोगों को गिरफ्तार की है। दोनों पक्षों से आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें