Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPolice Arrest Drug Trafficker with Ganja and Smack in Hajipur

स्मैक एवं गाजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

हाजीपुर में नगर थाना की पुलिस ने सीता चौक के पास छापेमारी कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर अमन आरिफ उर्फ विधायक से 3.87 ग्राम स्मैक और 8.40 ग्राम गांजा बरामद हुआ। उसे मेडिकल जांच के बाद जेल भेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 22 Feb 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
स्मैक एवं गाजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

हाजीपुर। नगर संवाददाता नगर थाना की पुलिस ने बीते गुरुवार को थाना क्षेत्र के सीता चौक के पास छापेमारी कर गांजा और स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को सदर अस्पताल में मेडिकल के बाद जेल भेज दिया। गिरफ्तार तस्कर नगर थाना के आशियाना कॉलोनी बागमली रोड नंबर 3 डी निवासी सलीम कुरेशी उर्फ लडन कुरैशी के पुत्र अमन आरिफ उर्फ विधायक बताया गया है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सीता चौक के पास एक युवक गांजा स्मैक की बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने उक्त स्थल पर छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक से तलाशी के क्रम में पुलिस ने 3.87 ग्राम स्मैक एवं 8.40 ग्राम गांजा बरामद किया। गिरफ्तार तस्कर को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें