हत्या सहित अन्य मामलों में 23 लोग गिरफ्तार
हाजीपुर। नगर संवाददाता पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देश में चलाए गए विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को विभिन्न थाने एवं ओपी क्षेत्र से पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस अधीक्षक...
हाजीपुर। नगर संवाददाता पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देश में चलाए गए विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को विभिन्न थाने एवं ओपी क्षेत्र से पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ये जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि हत्या कांड में एक, एनडीपीएस एक्ट कांड में एक, लोक सेवक पर हमला कांड में एक, धोखाधड़ी कांड में दो, हत्या के प्रयास कांड में दो, उत्पाद अधिनियम कांड में 13 एवं वारंट में 03 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वही पुलिस द्वारा 15 कुर्की निष्पादित किया गया। विशेष छापेमारी अभियान चलाकर पुलिस ने विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्र से 736 लीटर देसी शराब एवं 19.6 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। एसपी के निर्देश पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाकर वाहन चालकों से शुक्रवार को 1 लाख 44 हजार 500 सौ का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस एवं एक टेंपो बरामद किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।