Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPlanning Meeting for Mahashivratri Procession at Baba Pataleshwar Nath Temple

महाशिवरात्रि की भव्य शोभायात्रा निकालने को लेकर मंथन शुरू

झांकी, शील्ड, बैंड, निर्णायक मंडल, मंच व्यवस्था, धन संग्रह, फोटो ग्राफी, वीडियो ग्राफी कमेटी गठित 26 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाले

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 18 Jan 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on

हाजीपुर। सं.सू. बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर न्यास समिति के पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि और स्थानीय लोगों की बैठक न्यास समिति के उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 26 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा को भव्य रूप से निकालने की तैयारियों पर चर्चा हुई। इसके लिए सुव्यवस्थित ढंग से कार्य संपन्न करने के लिए झांकी, शील्ड, बैंड, निर्णायक मंडल, मंच व्यवस्था, धन संग्रह, फोटो ग्राफी, वीडियो ग्राफी एवं अन्य कमेटी का गठन किया गया। न्यास के सचिव अनिल चंद्र कुशवाहा ने सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। सर्व सम्मति से य़ह निर्णय लिया गया कि फरवरी में अनुमंडल पदाधिकारी से विचार-विमर्श के उपरान्त प्रशासनिक बैठक रखी जाय, ताकि सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था पर विचार हो सके। बैठक में मंटु पटेल, न्यास के सह सचिव दीपक दानवीर सोनी, अरविंद कुमार कौशल, सतीश चंद्र, हरिकांत चौबे, सोनू कुमार आर्य, अरूण कुमार मेहता, नंद किशोर सिंह, राजेश कुमार चौधरी, विक्की कुमार, हरिओम कुमार, अमित कुमार, डॉ सुशील कुमार, राजकुमार सोनी, उमेश कुमार राय, लक्ष्मन राय, त्रिभुवन, आयुष कुमार, संजय कुमार, आदित्य कुमार कौशल, कैलाश चौधरी, कन्हैया कुमार, रोहित कुमार, नीरज तिवारी, राजा तिवारी, संतोष कुमार वर्मा, मनीष बाबा, धनंजय शर्मा, पिंटो कुमार सिंह, मुन्ना महापात्र, जितेंद्र कुमार ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए। यह जानकारी बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव अनिल चंद्र कुशवाहा ने दी। हाजीपुर - 02- बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर न्यास समिति की बैठक में शामिल सचिव, सह सचिव और अन्य लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें