Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPeaceful Intermediate Practical Exams Held in Lalganj Schools Amid Resource Shortages

लालगंज में संसाधनों की कमी के बीच प्रायोगिक परीक्षा संपन्न

लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज में संसाधनों की कमी के बीच प्रायोगिक परीक्षा संपन्नलालगंज में संसाधनों की कमी के बीच प्रायोगिक परीक्षा संपन्नलालगंज में संसाधनों की कमी के बीच प्रायोगिक परीक्षा संपन्न

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 18 Jan 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on

लालगंज। संवाद सूत्र बिहार विद्यालय के निर्देशानुसार प्लस स्कूलों में चल रही इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा अधिकतर विद्यालयों में शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। बोर्ड की तरफ से 10 जानवरी से 20 जनवरी तक प्रायोगिक परीक्षा ले लेने का निर्देश दिया गया था। घटारो उच्च विधालय में चार विधालयों, करताहां उच्च विद्यालय में सात विद्यालयों का, महाराज सिंह उच्च विधालय सिरसा के आठ विद्यालय के प्रायोगिक परीक्षा का केंद्र था। सिरसा उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापक शोभा कुमारी ने बताई कि प्रायोगिक परीक्षा देने से अब तक कोई विद्यार्थी वंचित रह गया हैं तो वह सोमवार तक आकर शामिल हो सकता हैं। विद्यार्थियों ने बताया कि चाहे सरकारी स्कूल हो या प्राइवेट कॉलेज सब जगह प्रायोगिक परीक्षा में संसाधनों का घोर आभाव है। वहीं कॉलेजों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा चल रही हैं। लालगंज महाविद्यालय में तीन कॉलेज अंगीभूत वैशाली महिला कॉलेज हाजीपुर, एसएनएस कॉलेज हाजीपुर और आर्यन कॉलेज जहांगीरपुर का केंद्र है। शनिवार को प्रथम पाली में एमडीसी अंग्रेजी और द्वितीय पाली में उर्दू, दर्शन शास्त्र की परीक्षा हुई। महाविधालय के निदेशक डॉक्टर महेंद्र प्रसाद सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो.किरण कुमारी ने बताई कि तीनों महाविद्यालय के विषय बार दो हजार से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रही हैं। भीम राव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय की ओर से दिए गए निर्देश के आलोक में परीक्षा संपन्न कराने के लिए कॉलेज प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हिंदी, भूगोल, मनोविज्ञान के हुए परीक्षा में 1018 छात्र-छात्राएं शामिल हुई। परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट एम आरती सिंह पुलिस बल के साथ परीक्षा केंद्र पर मौजूद रही। लालगंज-01-शनिवार को लालगंज महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की सैद्धांतिक परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें