बिदुपुर में पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी पूरी, आज डालेंगे वोट
बिदुपुर में चौथे चरण के चुनाव के लिए 97 प्रत्याशियों के लिए 11,454 वोटरों ने मतदान करना है। प्रशासन ने शांति और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए चार जोनल मैजिस्ट्रेट और 8 सेक्टर मैजिस्ट्रेट की तैनाती...
बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर में पैक्स के लिए हो रहे चौथे चरण चुनाव में रविवार को 97 प्रत्याशियों के लिए 11,454 वोटर 39 बूथ पर मतदान करेंगे। शांति पूर्वक एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासनिक रूप से तैयारी कर ली गई है। निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने बताया की निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान के लिए प्रशासन ने चार जोनल मैजिस्ट्रेट, 8 सेक्टर मैजिस्ट्रेट एवं 15 पिसीसीपी की तैनाती की गई है। वही सुपर जोनल मैजिस्ट्रेट की भी पेट्रोलिंग जारी रहेगी। उन्होंने कहा की पूरी व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। चुनाव को लेकर स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग हॉल बनाये गए राम नंदन हाई स्कूल में सदर एसडीओ राम बाबू बैठा एवं बीडीओ ने संयुक्त वार्ता कर चुनाव में शामिल कर्मियों, मैजिस्ट्रेटो आदि को बताया की मतदान केंद्र के 200 मीटर दायरे में धारा 144 लागू है l उपद्रवी तत्व मतदान केंद्र पर किसी हाल में फटकने न पाए। बिदुपुर-01-शनिवार को रामनंदन हाई स्कूल में सदर एसडीओ रामबाबू बैठा मजिस्ट्रेट को ब्रीफ करते हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।