विभिन्न पदों के 40 सदस्यों ने भरा नामांकन पत्र
पातेपुर प्रखंड कार्यालय में तीसरे चरण के पैक्स चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है। पहले दिन 9 पंचायतों के अध्यक्ष सहित 40 सदस्यों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। निर्वाची पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह ने...
पातेपुर । संवाद सूत्र पातेपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में तीसरे चरण के पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने का कार्यक्रम शुरू हो गया। पहले दिन 9 पंचायत के अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के 40 सदस्यों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह पातेपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को लदहो, मौदह चतुर, बलिगांव, अलीनगर लेवढन , बकाढ, राघोपुर नरसंडा पंचायत के 12 पैक्स अध्यक्ष पद के लिए और सामान्य सदस्यों के लिए अनुसूचित जाति से 08 अति पिछड़ा से 04 एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 07 एवं अनारक्षित 19 सदस्यों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।