Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरPanchayat Member Files FIR After Bomb Threat for Extortion in Bihar

रंगदारी नहीं देने पर जान मार देने की मिली धमकी, प्राथमिकी दर्ज

बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर थाने के कंचनपुर गांव में 50 हजार रुपया रंगदारी नहीं देने पर पंचायत समिति सदस्य ने आटा चक्की मिल पर बमबारी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरMon, 25 Nov 2024 12:47 AM
share Share

बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर थाने के कंचनपुर गांव में 50 हजार रुपया रंगदारी नहीं देने पर पंचायत समिति सदस्य ने आटा चक्की मिल पर बमबारी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। पंचायत समिति सदस्य दुलारचंद साह, पिता लोटन साह ने बिदुपुर थाने में एक लिखित आवेदन देकर गांव के ही भोला भगत उर्फ भोला महतो, पिता दिप लाल महतो एवं उसके पुत्र रौशन कुमार तथा अन्य पांच को आरोपित किया है। आवेदन में कहा है कि बीते शनिवार की रात लगभग नौ बजे खाना खाकर अपने मिल में बैठा था कि उपरोक्त नामजद आरोपी आये और 50 हजार रुपये रंगदारी देने की मांग की। मेरे द्वारा मना करने पर उन्होंने झोला से बम निकाला और मिल में फेंक दिया, जिससे धुंआ-धुंआ हो उठा। बम के प्रभाव से मिल के खिड़की के पास काला दाग पड़ गया। बम का धमाका सुन कर गांव के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों को आता देख वे सभी यह कह कर चले गए कि आगे जान मार दूंगा। श्री साह ने उचित कानूनी कार्रवाई करने और परिवार के जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। प्रभारी थानाध्यक्ष मो जकारिया ने कहा है कि इस मामले में आवेदन मिला है मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें