Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरPACS Elections in Lalganj Preparations Complete for November 26 Polling

लालगंज में पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी पूरी

लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज में पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी पूरीलालगंज में पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी पूरीलालगंज में पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी पूरीलालगंज में पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी पूरी

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरMon, 25 Nov 2024 12:47 AM
share Share

लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज प्रखंड में 26 नवंबर मंगलवार को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार को पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों पर भेजा गया। इसके कारण रविवार को प्रखंड परिसर में काफी भीड़ रही। लालगंज प्रखंड के कुल 21 पंचायतों में 16 पंचायतों में मंगलवार को पैक्स चुनाव के लिए मतदान होगा। जहां 29284 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दो पंचायत सहदुल्लाहपुर और खरौना का कुछ भाग नगर परिषद लालगंज में शामिल हो जाने के कारण वहां चुनाव नहीं हो रहा। वही तीन पंचायत जलालपुर, पुरखौली और लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत में अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस संबंध में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नीलम ने बताई कि पैक्स चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री देकर बूथों पर भेज दिया गया है। सभी बूथों को संवेदनशील, अति संवेदनशील घोषित किया गया है। चुनाव का समय सुबह 7 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक निर्धारित है। सबसे अधिक 3222 मतदाता पौरा मदन सिंह पंचायत में हैं। वही सबसे कम मतदाता 1110 शीतल भकुरहर पंचायत में हैं। पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सबसे अधिक 06 उम्मीदवार सररिया पंचायत में हैं। जहां 2785 मतदाता उनके हार जीत का फैसला करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें