Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPACS Elections 2024 33 713 Voters Set to Cast Votes in Jandaha

जंदाहा में आज पैक्स चुनाव को लेकर मतदाता करेंगे मतदान

जंदाहा। संवाद सूत्र पैक्स निर्वाचन 2024 के तहत चौथे चरण में प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 56 मतदान केंद्र पर रविवार के सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक 33713 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 1 Dec 2024 12:11 AM
share Share
Follow Us on

जंदाहा। संवाद सूत्र पैक्स निर्वाचन 2024 के तहत चौथे चरण में प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 56 मतदान केंद्र पर रविवार के सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक 33713 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। रविवार के सुबह 7 बजे से क्षेत्र अंतर्गत 56 मतदान केंद्र पर होने वाले मतदान की सभी प्रकार की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्र पर मतदान कर्मी पहुंच चुके हैं। वहीं शनिवार को पेट्रोलिम एवं कलेक्टिंग टीम में तैनात पीसीसीपी पार्टी को भी मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया है। जबकि मतदान को लेकर बनाए गए 10 सेक्टर में सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी को पुलिस बल के साथ तैनात किया गया है। मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में 21 पंचायत में चुनाव की प्रक्रिया जारी की गई थी। नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रखंड के तीन पंचायत खोपी, बसंतपुर एवं बोरहा उर्फ़ रसूलपुर गौस पंचायत में पैक्स अध्यक्ष सहित सभी कोटि के प्रबंध कार्यकारणी सदस्य निर्विरोध हो गए हैं।जिसकी औपचारिक घोषणा बाकी है। वहीं प्रखंड के 11 पंचायत में प्रबंध कार्यकारणी सदस्य के सभी कोटि के सदस्य निर्विरोध हो गए हैं। जहां सिर्फ अध्यक्ष पद पर मतदान होगा। वहीं सात पंचायत में अध्यक्ष एवं विभिन्न कोटि के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए मतदान होगा। जानकारी के अनुसार जंदाहा प्रखंड के कुल 21 पंचायत में पैक्स मतदान को लेकर कुल मतदाताओं की संख्या 37188 है। जिसमें तीन पंचायत में सभी पद निर्विरोध हो जाने के कारण 3475 मतदाता मतदान करने से वंचित हो गए हैं। अब 56 मतदान केंद्र पर 33713 मतदाता रविवार को प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में भय मुक्त होकर अपना मतदान करेंगे। जबकि सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बनाए गए मतगणना केंद्र पर मतगणना की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें