Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsOngoing Theft Crisis in Mahua Millions Stolen as Burglars Strike Again

घर में घुसकर चोरों ने दिया चोरी की घटना का अंजाम

महुआ थाने से महज कुछ दूरी पर मुकुंदपुर की घटना, पेटी-बक्सा तोड़कर करीब ढाई लाख की कर ली चोरी महुआ थाने से महज कुछ दूरी पर मुकुंदपुर की घटना, पेटी-बक्सा तोड़कर करीब ढाई लाख की कर ली चोरी महुआ थाने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 14 Feb 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर चोरों ने दिया चोरी की घटना का अंजाम

महुआ। एक संवाददाता चोरी की घटना महुआ में थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां चोर प्रतिदिन कहीं ना कहीं चोरी की घटना का अंजाम दे रहे हैं। बुधवार की रात थाना से महज कुछ ही दूरी पर मुकुंदपुर में चोरों ने घर में घुसकर लाखों की चोरी कर ली। गुरुवार की सुबह जब घर के लोग जगे तो पेटी, बक्सा, अलमीरा को खुला देख सन्न रह गए। मिली जानकारी के अनुसार महुआ नगर परिषद के वार्ड संख्या 24 में हरिहर राय के घर में चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि घर में महिला की तबीयत खराब के कारण सोए थे। इस बीच चोर घर में घुस गए और पेटी, बक्सा, अलमीरा खोलकर उसमें रखे करीब 10 से 15 हजार रुपए नगद और गहने चोरी कर ले गए। घर वालों के अनुसार रुपए और गहने सहित करीब ढाई लाख की चोरी चोरों ने कर ली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। चोरी हो जाने से घर वाले का रो रो कर बुरा हाल था। लोग मेहनत मजदूरी कर घर को सीचते हैं। जबकि चोर कुछ क्षण में गाढी कमाई को समाप्त कर देते हैं। लोगों ने बताया कि चोर यहां लगातार अपनी मनसा में कामयाब हो रहे हैं। बीत रहे वर्ष में डेढ़ महीने के अंदर कहां-कहां हुई भीषण चोरी: 04 जनवरी- हरपुर गंगाराम में संतोष राय आदि के घर में बंधक बनाकर चोरी 15 जनवरी- मिर्जानगर डोगरा में गैस गोदाम, रानीपोखर में मोबाइल दुकान, सिंघाड़ा कदम चौक से दुकान में चोरी 20 जनवरी थाना गेट के पास कार्तिक के घर तथा पहाड़पुर तारा में आधा दर्जन घरों में चोरी 24 जनवरी- महुआ सरदारपुर पेट्रोल पंप के पास साइबर कैफे से चोरी 04 फरवरी- महावीर मंदिर के पास बंद दुकान घर में घुसकर ताला काट कर लाखों की चोरी 07 फरवरी- गोरीगामा में महेश सिंह सहित चार घरों में भीषण चोरी 12 फरवरी- महुआ मुकुंदपुर में हरिहर राय के घर में लाखों की चोरी। इसके अलावा बाइक और अन्य छोटी चोरी की घटनाएं हुई है। फोटो: महुआ 02- महुआ में मुकुंदपुर में चोरी के बाद बिखरे पेटी-बक्सा को दिखाती पीड़ित महिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें