Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरOne-Day Employment Camp in Hajipur Connects 897 Candidates with Jobs

नियोजन मेले में 897 अभ्यर्थियों का नौकरी के लिए हुआ चयन

हाजीपुर में एसएमए इंटर स्कूल परिसर में एक दिवसीय नियोजन कैम्प सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में 2,473 अभ्यर्थियों ने निबंधन कराया, जिनमें से 897 का चयन किया गया। 36 कंपनियों ने इस मेले...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 22 Nov 2024 12:52 AM
share Share

हाजीपुर। निज संवाददाता स्थानीय दिघी स्थित एसएमए इंटर स्कूल परिसर में लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए एक दिवसीय नियोजन कैम्प सह मार्ग दर्शन मेला का आयोजन किया गया। श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्धाटन तिरहुत प्रमंडल के नियोजन के उप निदेशक अश्विनी कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। संचालन जिला नियोजन पदाधिकारी ने किया। नियोजन मेले में 897 अभ्यर्थियों को साक्षत्कार लेने के बाद नौकरी के लिए चयन कर लिया गया। इस नियोजन कैम्प में नौकरी पाने के लिए कुल 2,473 अभ्यर्थियो ने निबंधन कराया था। योग्यता और प्रमाण पत्रों के आधार पर सभी निबंधित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया है। नियोजन कैम्प सह मार्ग दर्शन मेला में कुल 36 कम्पनियों ने हिस्सा लिया। सभी कम्पनियों ने साक्षात्कार के लिए अपने-अपने कक्ष बनाए थे। अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र और फिजिकल उपस्थित के साथ साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार के दौरान सही पाए गए कुल 897 अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया। इन कम्पनियों की ओर से उन्हें नौकरी दी जाएगी। नियोजन मेले में एफपी मनुफैक्चरिंग औद्योगिक क्षेत्र हाजीपुर, एमआरएफ टायर लिमिटेड, रूहर ऑटोमोबाइल सिविटेज, फिल्प कार्ड वारसी हाजीपुर, जोमैटो सेंट सहित कुल 36 निजि क्षेत्र के नियोगकों ने हिस्सा लिया। नेहरू युवा केंद्र के भी लगाये गये। 14 सरकारी विभागीय काउंटर भी लगाए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें