अनाज की कालाबाजारी को लेकर खरौना पैक्स गोदाम पर छापा, किया सील
लालगंज। संवाद सूत्र अनाज की कालाबाजारी को लेकर खरौना पैक्स गोदाम पर छापा, किया सीलअनाज की कालाबाजारी को लेकर खरौना पैक्स गोदाम पर छापा, किया सीलअनाज की कालाबाजारी को लेकर खरौना पैक्स गोदाम पर छापा,...
लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज के खरौना पंचायत इन दिनों सुर्खियों में है। मंगलवार को भी पैक्स प्रबंधक के उपस्थित न होने पर बीडीओ लालगंज के साथ पीडीएस दुकान की जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने पीडीएस दुकान को सील कर दिया। सोमवार को बीडीओ लालगंज को सूचना मिली थी कि पीडीएस दुकान के जांच का आदेश मिलने के बाद कही से अनाज लाकर गोदाम में रखा है। इस सूचना पर लालगंज बीडीओ नीलम कुमारी सोमवार को खरौना पैक्स गोदाम पर पहुंची, गोदाम बंद था। जिसके बाद गोदाम खोलकर खाद्यान जांच करने के लिए गोदाम का चाभी मांगी। निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजन कुमार उर्फ कन्हाई सिंह ने बताया कि गोदाम का चाभी गोदाम प्रबंधक के पास है और वही पीडीएस दुकान चलाते है। गोदाम प्रबंधक को बुलाने के लिए कहा गया तो गोदाम प्रबंधक अजय सिंह के स्वजनों ने बीडीओ से कहा कि वे बीमार है, इस वजह से अभी नहीं आ सकते है। जिसके बाद बीडीओ के आदेशानुसार गोदाम पर लगे ताले के ऊपर एक ताला और मार दिया गया। एसडीओ द्वारा तीन सदस्यीय टीम गठित कर मामले के जांच करने का आदेश पर बीडीओ लालगंज नीलम कुमारी के नेतृत्व में राघोपुर एमओ विनोद कुमार, बिदुपुर एमओ अभिमन्यु कुमार, लालगंज एमओ संतोष कुमार मंगलवार को खरौना पंचायत के कुशदे गांव स्थित पैक्स गोदाम पर पहुंचे। पुनः गोदाम के चाभी की मांग की गई मगर इस बार भी चाभी नहीं मिल सका। जिसके बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर गोदाम को सील कर दिया गया। इस मामले में लालगंज एमओ संतोष कुमार ने गोदाम पर चौकीदार बहाल करने को लेकर लालगंज थाना में आवेदन भी दिया। इस संबंध में बीडीओ नीलम कुमारी ने बताई कि गोदाम में खाद्यान की कालाबजारी की सूचना पर वरीय अधिकारी के आदेश पर टीम जांच करने पहुंची है। पर गोदान का चाभी नहीं मिलने के कारण जांच नहीं हो सका। गोदाम सील कर दिया गया है। एक सप्ताह में जांच कर ली जाएगी। मानपुर निवासी वरुण कुमार ने जिलाधिकारी एवं एसडीओ हाजीपुर को आवेदन देकर जांच कराने की मांग की थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है। लालगंज -01- मंगलवार को अनाज की कालाबाजारी को लेकर खरौना पैक्स गोदाम पर छापेमारी के बाद सील करते अधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।