बिजली चोरी में 1.19 लाख का जुर्माना
हाजीपुर। एक प्रतिनिधि नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (एनबीपीडीसी) द्वारा बिजली चोरी के रोकथाम के लिए अभियान जारी। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (एनबीपीडीसी) द्वारा बिजली चोरी के रोकथाम...

हाजीपुर। एक प्रतिनिधि नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (एनबीपीडीसी) द्वारा बिजली चोरी के रोकथाम के लिए अभियान जारी। शनिवार को दिग्घी पूर्वी के रमाशीष चौक के समीप बिजली चोरी के रोकथाम के लिए सघन कनेक्शन जांच अभियान चलाया गया। कनीय विद्युत अभियंता ई.अनिल कुमार ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल कर्मियों के सघन कनेक्शन जांच के दौरान सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक के समीप विमल सिंह के आवासीय परिसर में पहुंचा तो पाया कि मीटर लाइन के पूर्व सर्विस तार काटकर अवैध रूप से विद्युत उर्जा का उपयोग कर रहे थे। राजस्व की क्षतिपूर्ति के लिए इन पर 01 लाख 19 हजार 731 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।