Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsNigerian Educator Ebanche Praises Project-Based Learning in Vaishali District Schools

नाइजीरिया के शिक्षाविद् ने किया वैशाली के स्कूलों का अवलोकन

शिक्षिका ममता कुमारी दुनिया के चर्चित शिक्षा वैज्ञानिक जॉन डीवी के सपनों को कर रही साकारशिक्षिका ममता कुमारी दुनिया के चर्चित शिक्षा वैज्ञानिक जॉन डीवी के सपनों को कर रही साकार अन्य विद्यालय यूएमएस...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 17 Nov 2024 08:48 PM
share Share
Follow Us on

हाजीपुर। संवाद सूत्र वैशाली जिले में छात्र-छात्राओं के बीच परियोजना आधारित शिक्षण कार्य उत्कृष्टता की ओर है। विज्ञान और गणित के प्रति बच्चों की रुचि परियोजना विधि से शिक्षण कार्य के कारण काफ़ी देखा जा रहा है। शनिवार को जिले में नाइजीरिया के शिक्षाविद् ईबांश का आगमन हुआ। वे उत्क्रमित मध्य विद्यालय असदनगर, बतरौल, लालगंज पहुंचे और शैक्षणिक गतिविधि का अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने परियोजना विधि से विज्ञान एवं गणित विषय में उत्कृष्टता के साथ कार्य कर रही शिक्षिका ममता कुमारी के शिक्षण कार्य को काफ़ी सराहा। प्रधानाध्यापक रवि भूषण कुमार एवं सहायक शिक्षिका प्रणीता कुमारी को परियोजना विधि शिक्षण कार्य में सहयोग के लिए आगत शिक्षाविदों ने बधाई दी। नाइजीरिया के शिक्षाविद् ने कहा कि शिक्षिका ममता कुमारी दुनिया के चर्चित शिक्षा वैज्ञानिक जॉन डीवी के सपनों को साकार कर रही है। इसी क्रम में वे एक अन्य विद्यालय यूएमएस टोटहन में कार्यरत शिक्षिका जया के शिक्षण कार्य की भी सराहना की। इनके साथ जीतू, अष्टमी पांडेय, विशाल पांडेय एवं मंत्रा के सदस्य निशांत कुमार, विशाल पांडेय, राजीव रंजन, सत्य प्रकाश और निरज के अलावा सभी शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे। हाजीपुर - 13 - उतक्रमित मध्य विद्यालय असद नगर बतरौल में पहुंचे नाइजीरिया के शिक्षाविद् ईबांश और अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें