पहलेजाधाम से दो लाख डाक कांवरिए गरीबनाथ रवाना
दक्षिण वाहिनी गंगा नदी का पवित्र जल लेने के लिए यहां के पहलेजा धाम में रविवार को कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा। वहां मेला सा दृश्य उत्पन्न हो गया...
दक्षिण वाहिनी गंगा नदी का पवित्र जल लेने के लिए यहां के पहलेजा धाम में रविवार को कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा। वहां मेला सा दृश्य उत्पन्न हो गया है। कांवरिया मार्ग पूरी तरह गैरिक रंग में पट गया है। एक अनुमान के मुताविक दो लाख से अधिक डाक कांवरिए मुजफ्फरपुर स्थित गरीबनाथ के लिए रवाना हुए। वे सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक करेंगे।
पहलेजा धाम में अहले सुबह से ही कांवरिए जुटने लगे थे। राज्य के छपरा, सीवान, गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, बेतिया, मोतीहारी, दरभंगा और यूपी के गोरखपुर, देवरिया, बलिया आदि जिलों से सैकड़ों छोटे- बडे वाहनों द्वारा शिव भक्त कांवरियों की भीड़ उमड़ने लगी । इस वर्ष ट्रैफिक की बेहतर व्यवस्था के कारण एनएच 19 पर वाहनों का आवागमन चलता रहा। गोबिन्दचक मोड़ से पहलेजाघाट की ओर जाने के लिए वाहनों को अनुमति नहीं दी जा रही है।
दोपहर बाद कांवर यात्रा शुरू हुई। सुबह में हल्की वर्षा हुई थी। मौसम अनुकूल रहने के कारण कांवरियों में काफी उत्साह था। बोलबम, बाबा नगरिया दूर है, जाना जरूर है, हर हर महादेव जैसे पवित्र नारों से कांवर मार्ग गूंज रहा है। एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि पहलेजा धाम में प्रशासन की ओर से पेयजल, कांवरिया मार्ग की मरम्मत, रोशनी, साफ सफाई, शौचालय,बैरिकेडिंग, नाव, गोताखोरों की तैनाती जैसी कांवरियों की हर आवश्यक सुविधा और सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। पहलेजाघाट धाम से जल भरने के बाद वे पुरानी रेलवे लाइन वाले मार्ग से खरीका, चौंसिया, भरपुरा होते हुए दुधैला मोड़ और वहां से नया गंडक पुल पार कर वैशाली जिले के हाजीपुर, सराय, भगवानपुर, गोरौल होते हुए मुजफ्फरपुर के कुढ़नी, तुर्की, रामदयालु नगर का क्षेत्र तय करते गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए बगैर कहीं रूके ये डाक कांवरिए लगातार आगे बढ़ रहे हैं। मार्ग में जगह- जगह सामाजिक संस्थाओं के सेवा शिविर लगे हुए हैं। सोनपुर बाईपास में राजकुमार राय के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा कांवरियों को पानी, शर्बत, नींबू, दवा आदि दिए जा रहे हैं।
पहलेजाधाम को घोषित करें तीर्थस्थल
हाजीपुर। हिप्र
पहलेजाधाम में गंगा के तट पर सुबह से स्थानीय लोगों द्वारा गठित पहलेजाधाम मेला विकास समिति के स्वयं सेवक कांवरियों के मार्गदर्शन और भीड़ नियंत्रण कर सेवा की मिसाल पेश कर रहे हैं। समिति के अध्यक्ष लालबाबू राय ने बताया कि इस बार डाक कांवरियों की संख्या अधिक है। स्वयंसेवक गंगा द्वार के पास से ही उन्हें घाट की ओर जाने का मार्ग बता रहे हैं। श्री राय ने सरकार और उच्चाधिकारियों से पहलेजाधाम को तीर्थस्थल घोषित करने की मांग की। इसे राज्य मेला विकास प्राधिकार से भी जोड़ा जाना आवश्यक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।