Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsNew B Tech Branch in Food Technology Management Launched at Engineering College

फूड टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में पढ़ाई शुरू

बिदुपुर के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में बीटेक के लिए फूड टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की नई शाखा सत्र 2025-2026 से शुरू की जाएगी। यह अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त है। प्राचार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 11 April 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
फूड टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में पढ़ाई शुरू

बिदुपुर l संवाद सूत्र जिले के चकसिकंदर स्थित विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में अब बीटेक स्तर पर पहले से चल रहे सात ब्रांच के अतिरिक्त आठवीं ब्रांच फूड टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में सत्र 2025-2026 से नामांकन के उपरांत पढ़ाई आरंभ कर दी जाएगी। इस ट्रेंड में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली से मान्यता दी गयी है। प्राचार्य डॉ. अनंत कुमार ने बताया कि विगत वर्ष जिला प्रशासन वैशाली एवं अभियंत्रण महाविद्यालय के संयुक्त प्रयास से महाविद्यालय में इंडस्ट्री- इंस्टिट्यूट मीट, सिनर्जी-सम्मिट का आयोजन किया गया था। जिसमें देश के लब्ध प्रतिष्ठित इंडस्ट्रीज यथा ब्रिटानिया इंडस्ट्री लिमिटेड हाजीपुर, सुधा डेयरी, न्यू भवानी फूड प्रोडक्ट्स, शा फूड फ्लेवर्स, परमैन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड हाजीपुर आदि नामचीन उद्योगों के प्रतिनिधियों के द्वारा इंटर्नशिप एवं रोजगार देने हेतु फूड टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट शाखा के बीटेक छात्र-छात्राओं की मांग की गई थी। महाविद्यालय की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की कोऑर्डिनेटर डॉ. शिवांगी सक्सेना ने बताया कि सिनर्जी-सम्मिट के दौरान कंपनियों के मांग के अनुसार छात्र-छात्राओं के अधिकतम रोजगार को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय को इस नई शाखा की जरूरत महसूस हुई थी। जिसको प्राचार्य एवं टीम के सर्वोत्तम प्रयास से हासिल किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें