कार्यक्रम सरकारी, सफल बना रहे प्राइवेट सेक्टर के नेत्र विशेषज्ञ
हाजीपुर, एक प्रतिनिधिसाबित हो रहा है। वहीं प्राइवेट सेक्टर के हॉस्पीटलों में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर नेत्र चिकित्सक अपने को अब्बल साबिसाबित हो रहा है। वहीं प्राइवेट सेक्टर के हॉस्पीटलों में मोतियाबिंद...
हाजीपुर, एक प्रतिनिधि वैशाली जिले के सरकारी अस्पतालों में राष्ट्रीय अंधापान नियंत्रण कार्यक्रम पूरी तरह से फिसड्डी साबित हो रहा है। वहीं प्राइवेट सेक्टर के हॉस्पीटलों में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर नेत्र चिकित्सक अपने को अब्बल साबित किया है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रयास किया कि सरकारी अस्पतालों में संसाधनों को बढ़ाकर मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए लेकिन ऐसा होता नहीं दिखाई दे रहा है। राष्ट्रीय अंधापान नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मोतियाबिंद मरीजों को ऑपरेशन कर लेंस लगाने के लिए करीब 11 हजार ऑपरेशन करना है, लेकिन सदर अस्पताल में अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक सिर्फ 19 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर लेंस लगाया गया है। सदर अस्पताल में दो नेत्र सर्जन कार्यरत है, लेकिन जिले के सरकारी अस्पतालों में नेत्र रोग विशेषज्ञ पदस्थापित नहीं है। सदर अस्पताल के इंडोर भवन में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थियेटर है, लेकिन नेत्र सहायक व आवश्यक उपकरणों का अभाव बताया गया है। इसके अलावा बेड, शौचालय, आदि सुविधाओं का दयनीय स्थिति बताया गया है। सदर अस्पताल में अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बीते अप्रैल में 23 मोतियाबिंद के ऑपरेशन हुआ जिसमें 08 पुरुष एवं 09 महिलाओं का मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ है। इसी तरह मई में 02 महिलाओं का ऑपरेशन बताया गया है, लेकिन जून से लेकर अब तक एक भी मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन नहीं हुआ है, जबकि प्राइवेट सेक्टर के क्लीनिकों में 01 हजार 068 मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन हुआ है जिसमें 485 पुरुष एवं 583 महिलाओं के मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ है। इनमें प्राइवेक्ट सेक्टर के क्लीनिक व हॉस्पीटलों में बीते अप्रैल में 188 मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ है। इसी तरह मई में 163, जून में 90, जुलाई में 138, अगस्त में 125, सितम्बर में 163, अक्टूबर में 201 हुआ है। इन मोतियबिंद मरीजों का ऑपरेशन कर चश्मा भी उपलब्ध कराया गया है। इस संबंध में जिला गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. आरके साहू ने बताया कि अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन शुरू हो गया है। नेत्र ओटी में मंगलवार को चार मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन हुआ है। इनमें हाजीपुर निवासी पूनम देवी, मीना देवी, कामेश्वर राम एवं गोपालगंज के शिववचन सहनी का ऑपरेशन हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।