Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsMystery Surrounds Missing Tempo Driver Nakeshwar Rai in Bidupur

चोरी गया टेम्पों कबाड़ी दुकान में बरामद, युवक की तलाश

पुलिस और परिजनों के द्वारा युवक की लगातार खोजबीन की जा रही टेम्पों लेकर निकले चालक नकेश्वर राय के गुमशुदगी मामले में सस्पेंश

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 2 March 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
चोरी गया टेम्पों कबाड़ी दुकान में बरामद, युवक की तलाश

बिदुपुर। संवाद सूत्र थाने के बिदुपुर डीह गांव से 22 फरवरी को टेम्पों लेकर निकले चालक नकेश्वर राय के गुमशुदगी मामले में सस्पेंस बरकरार है। घरवाले अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं। पुलिस और परिजनों के द्वारा युवक की लगातार खोजबीन की जा रही है। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने गुमशुदा युवक का टेम्पों मोहिउद्दीननगर के एक कबाड़ी दुकान से बरामद किया, जिसे कबाड़ी दुकानदार खपाने के फिराक में था। इस संबंध में बताया गया है कि दुकान के अन्य लेबर, कारीगर फरार हो गए। वहीं एक युवक की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार युवक ने किसी तीसरे से टेम्पो खरीदने की बात कही है। बावजूद इसके लापता युवक का कोई ट्रेश नहीं मिल पाया है। घरवाले अब उसकी हत्या कर कहीं ठिकाने लगाए जाने को लेकर चिंतित हैं। बताते चलें कि लापता नकेश्वर राय के बेटे चन्दन कुमार द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया कि बीते 22 फरवरी शनिवार को वह घर से खुद का टेम्पो लेकर रोज की तरह रोड में कमाने निकला था। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तब उसके मोबाइल नम्बर पर परिजनों ने बात की जिसमे उसने जानकारी दी कि वह पैसेंजर लेकर मोहिउद्दीननगर जा रहा है। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला है। पकड़े गए युवक के संबंध में पुलिस ने तत्काल कोई जानकारी देने से मना किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें