Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsMurder Mystery Young Man s Body Found Near Gandhi Setu in Hajipur

केला बगान के पास पुलिस ने युवक का शव किया बरामद

मृतक के शरीर पर कई जगह पर गहरे जख्म के निशान थे पुलिस ने एक युवक का किया शव बरामद,परिजन का आरोप पीट-पीटकर फेंका गयापुलिस ने एक युवक का किया शव बरामद,परिजन का आरोप पीट-पीटकर फेंका गयापुलिस ने एक युवक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 9 May 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
केला बगान के पास पुलिस ने युवक का शव किया बरामद

हाजीपुर। नगर संवाददाता गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर चार स्थित पश्चिम साइड के केला बगान तेरसिया के पास से पुलिस ने 35 वर्षीय एक युवक का गुरुवार की सुबह शव बरामद किया है। शव मिलने की खबर इलाके में आग की तरफ फैल गई। देखते ही देखते मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना गंगाब्रिज थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक युवक गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 43 सैफपुर गांव निवासी स्व.महेश राय के 30 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार था।

मृतक के शरीर पर कई जगह पर गहरे जख्म के निशान देखे गए है। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अजीत कुमार गुजरात में रहकर मजदूरी का काम करता था। मृतक दो दिन पूर्व गुजरात से काम कर अपने घर लौटा था। बीते बुधवार की सुबह 06 बजे मृतक अपनी मां से बोलकर निकला था कि ठेकेदार से रुपया व काम करने के लिए जा रहे है। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की थी, लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चल सका था। गुरुवार की अहले सुबह से ही परिजन ने खोजबीन शुरू किया। इसी दौरान परिजन को जानकारी मिली कि गांधी सेतु के पाया संख्या 04 के पास एक युवक की शव मिला है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे तो देखा की अजीत का शव पड़ा था। जिसके बाद परिजनो का रोते-रोते हाल बेहाल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना गंगाब्रिज थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने शव की स्थिति देख इसकी सूचना एफएसएल की टीम को दी। एफएसएल की टीम मौक पर पहुंच कर साक्ष्य इकट्ठा किया। इसके बाद पुलिस ने परिजनों से आवश्यक पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने आरोप लगाया है की उसकी पीट-पीटकर हत्या कर शव को केला बागान के पास फेंका गया है। मृतक मजदूरी का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के दो बेटी एवं एक बेटा है। इस संबंध में गंगाब्रिज थानाध्यक्ष ने बताया कि पाया नंबर चार के पास तेरसिया गांव से एक युवक का शव बरामद किया गया है। शव पर कई जगह जख्म के निशान देखे गए है। प्रारंभिक जांच में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव को फेंकने की आशंका जतायी जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। हाजीपुर-14- युवक की मौत सूचना मिलने के बाद रोते-बिलखते परिजन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें