Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsMother-Son Duo Arrested in Kidnapping Case of Minor Girl

अपहरण के मामले में मां-पुत्र गिरफ्तार, गया जेल

चेहराकलां में एक नाबालिग लड़की के अपहरण में आरोपी मां-बेटा साजदा खातुन और गोलू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नाबालिग लड़की घरेलू सामान लाने बाजार गई थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी। जांच में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 18 Jan 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on

चेहराकलां। ढ़ाई माह पूर्व एक नाबालिग लड़की अपहरण मामले में आरोपी मां-बेटा को गिरफ्तार कर कटहरा थाने की पुलिस ने जेल भेजा है। आरोपी साजदा खातुन एवं गोलू उर्फ इमरान रसूलपुर फतह गांव के रहने वाले है। मामले में रसूलपुर फतह गांव के मो. शमीम की पत्नी असगरी खातुन ने कहा था कि नाबालिग बेटी जरूरी घरेलू सामान लाने सूमेरगंज बाजार गई थी। इसके बाद घर नहीं लौंटी। काफी खोजबीन करने के बाद पता चला कि बगलगीर मो. महताब, अफजल, गोलू, अरबाज, निजाम एवं साजदा खातुन छह लोगों ने उसे बोलेरों गाड़ी में बिठा बकसामा के तरफ ले भागे थे। मामले की पूछताछ करने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें