दो लोगों पर हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज
करताहां क्षेत्र के भटौली भगवान पंचायत की रिंकी देवी ने अपने नाबालिक बेटे विवेक कुमार पर हुए हमले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि 12 मई को विवेक को टकलू शर्मा और एक अन्य व्यक्ति ने रोका और उसे...

लालगंज। संवाद सूत्र करताहां क्षेत्र के भटौली भगवान पंचायत की रिंकी देवी ने करताहां थाना को आवेदन देकर दो लोगों पर हरिजन एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया है। दिए गए आवेदन महिला ने आरोप लगाया है कि दिनांक 12 मई को सुबह लगभग 07 बजे मेरा नाबालिक लड़का विवेक कुमार घर से किराना दुकान सामान लाने ठेगाडीह होते हुए जा रहा था। रेलवे गुमटी के पास टकलू शर्मा व एक अन्य व्यक्ति ने मेरे लड़के विवेक को रोक लिया और बोला कि पहले मेरा एक काम कर दो। लड़के ने बोला कि सामान घर पर रखकर मुझे ट्यूशन पढ़ाने जाना है।
मेरा लड़का दौड़कर भागने लगा, तभी टकलू शर्मा और एक अन्य ने मेरे लड़के को पकड़ लिया और लात, मुक्का, फैट से मारा पीटा। मेरा लड़काजमीन पर गिर गया। इसी बीच मैं उधर से गुजर रही थी। मैंने देखा कि दोनों मेरे लड़के के कलेजे पर लात रखकर मार रहे हैं और मेरे लड़के के नाक से खून निकल रहा है। मैंने दोनों से आरजू विनती कर नाबालिक लड़के को चंगुल से छुड़ाया और अस्पताल ले जाकर इलाज कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।