खरहौली में आग लगने से हजारों रूपए की क्षति
राजापाकर। संवाद सूत्र प्रखंड के हरपुर हरदास गांव में बभनी कोठी ओपी के समीप लगभग 20 बीघा में लगे खरहौली में भीषण आग लगने से पोखर किनारे आसपास खेतों में लगे खर जल के राख में तब्दील हो गए।
राजापाकर। संवाद सूत्र प्रखंड के हरपुर हरदास गांव में बभनी कोठी ओपी के समीप लगभग 20 बीघा में लगे खरहौली में भीषण आग लगने से पोखर किनारे आसपास खेतों में लगे खर जल के राख में तब्दील हो गए। घटना की सूचना स्थानीय चौकीदार आशेश्वर पासवान द्वारा थाने को दी गई। थाने के द्वारा महुआ से दमकल को सूचना देकर मौके पर बुलाई गई। जिससे आग पर काबू पाया जा सका। नहीं तो आसपास के घरों को आग अपने आगोश में ले सकता था। बताया जाता है कि आसपास स्थानीय ग्रामीण सत्येंद्र नारायण सिंह, अजय सिंह, चंदन सिंह, अनिल सिंह, सच्चिदानंद सिंह, दिलीप सिंह सहित कई लोगों के खरहौली थे। आग कैसे लगी पता नहीं चल सका। इस अग्निकांड में हजारों रुपए मूल्य की क्षति होना बताया गया है। राजापाकर-02-खरहौली में लगी आग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।