Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरMassive Fire Breaks Out in Madhopur Gajapati Farmers Demand Compensation

माधोपुर चंवर के इकरी में लगी आग,लाखों की हुई क्षति

सहदेई बुजुर्ग। सं.सू. देसरी प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर गजपति में चंवर स्थित इकड़ी में अचानक आग लग गई। जो देखते ही देखते भयावह रुप पकड़ लिया और काफी दूर में फैल गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 23 Nov 2024 12:01 AM
share Share

सहदेई बुजुर्ग। सं.सू. देसरी प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर गजपति में चंवर स्थित इकड़ी में अचानक आग लग गई। जो देखते ही देखते भयावह रुप पकड़ लिया और काफी दूर में फैल गई। काफी ऊंचाई तक आग की लपेटे देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना देसरी थाना, चांदपुरा थाना, बीडीओ, सीओ को दिया। सूचना मिलते ही देसरी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी बबली कुमारी, सुनील कुमार मौके पर पहुंच गए। साथ ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। आग काफी दूर में फैल गई और बेकाबू हो गई। आग बुझाते बुझाते दमकल वाहन का पानी समाप्त हो गया। यह देख प्रशिक्षु डीएसपी बबली कुमारी ने मौके पर बीडीओ प्रसांत कुमार प्रसुन, सीओ निशु सिंह को बुलाई और वरीय पदाधिकारी को सूचना दिया। उसके बाद महनार एवं महुआ से दमकल गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाया। मौके पर सीओ निशु सिंह, बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसून, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, चांदपुरा थाने की पुलिस, पुलिस निरीक्षक, जिला परिषद सदस्य मोहित पासवान, समाजसेवी विजय राय ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया साथ ही आग बुझवाने में सहयोग किया। बताया गया की करीब पांच एकड़ में लगी लाखों रुपए की इकड़ी किसानों की जल गई। मुखिया आशा कुमारी, समाजसेवी विजय राय, प्रमुख आनंद कुमार, उप प्रमुख अजीत कुमार, समिति सदस्य अरुण कुमार सहनी, जिला पार्षद मोहित पासवान, कांग्रेस नेता रंजीत पंडित ने जले हुए ईकड़ी का आकलन कर प्रशासन से किसानों को मुआवजा देने की मांग किया। सहदेई-02-देसरी प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर चंवर स्थित इकड़ी में लगी आग को बुझाते हुए दमकल कर्मी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें