अध्यक्ष के लिए 91 तो सदस्य के लिए 256 अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा
महुआ के प्रखंड कार्यालय पर पैक्स नामांकन के अंतिम दिन अभ्यर्थियों और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। 91 उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए और 256 ने सदस्य पद के लिए नामांकन किया। यहां तीन काउंटरों के...
महुआ । एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड कार्यालय पर शनिवार को पैक्स नामांकन के अंतिम दिन अभ्यर्थियों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। जिससे परिसर अस्त-व्यस्त हो गया। यहां पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू हुआ नामांकन देर शाम तक चलता रहा। अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 22 महिला सहित कुल 91 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे, जबकि सदस्य के लिए 256 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। उम्मीदवारों को शांति व्यवस्था के बीच नामांकन करने के लिए यहां तीन काउंटर लगाए गए थे। दो काउंटर में 07 और दूसरे काउंटर में 06 पंचायत के लिए नामांकन हुआ। निर्वाची पदाधिकारी संजीत कुमार के अनुसार यहां अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 50 और सदस्य के लिए समान वर्ग से 83, पिछड़ा 28, अति पिछड़ा 31 और अनुसूचित जाति में 32 ने नामांकन किया। अध्यक्ष पद के लिए हसनपुर ओस्ती पंचायत से सतीश कुमार महतो ने नामांकन किया। इसी पैक्स से अशोक सिंह उर्फ बाबा के नामांकन में देव चौधरी सहित कई लोग पहुंचे। वहीं रसलपुर मुबारक से समर्थकों के बीच नहीं वर्तमान अध्यक्ष संजय कुमार ने नामांकन किया। मिर्जानगर से सुधीर सिंह का नामांकन हुआ। वहीं समसपुर पंचायत से निवर्तमान अध्यक्ष अजब लाल राय ने भी नामांकन किया। कन्हौली से मृत्युंजय कुमार सिंह का नामांकन हुआ। ताजपुर बुजुर्ग से आनंद सिंह नामांकन कर वोटरों के बीच हैं। लक्ष्मीनारायणपुर से नागेश्वर राय, फुलवरिया से अजय राय और मनोज साह नामांकन कर वोटरों के बीच घूम रहे हैं। सिंघाड़ा उत्तरी से भी राजवती देवी का नामांकन हुआ। जलालपुर गंगटी से रामाशीष शाह, सलखनी से संजय राय, बबली कुमारी, प्रमिला देवी, डगरू से सुधा कुमारी, ताजपुर बुजुर्ग से मनीष कुमार सिंह मैदान में उतरे हैं। नामांकन समापन के साथ ही अब पंचायत में गहमागहमी जारी है। महुआ - 02 - महुआ प्रखंड कार्यालय पर अंतिम दिन पैक्स नामांकन को लेकर लगा मेला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।