Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsMarried woman murdered for dowry in Salempur

सलेमपुर में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

भगवानपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में शनिवार की रात दहेज के लिए एक विवाहिता की जहर देकर हत्या कर दी गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 11 April 2021 07:00 PM
share Share
Follow Us on

प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने पति और सास को किया गिरफ्तार

ससुराल वालों पर जहर खिलाकर हत्या कर देने का आरोप

भगवानपुर। संवाद सूत्र

भगवानपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में शनिवार की रात दहेज के लिए एक विवाहिता की जहर देकर हत्या कर दी गई । सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।

पुलिस ने घटना के बाद मृतका के पति एवं सास को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया । इस घटना की प्राथमिकी मृतका के पिता सराय थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव निवासी वीरेन्द्र राय के लिखित बयान के आधार पर दर्ज की गयी है। है। आरोप लगाया गया है कि करीब पांच वर्ष पूर्व पुत्री आरती कुमारी की शादी सलेमपुर गांव निवासी मनोज राय के पुत्र विकास कुमार से की थी । शादी के बाद दहेज में चार लाख रुपये के लिए मेरी पुत्री को पति विकास कुमार, ससुर मनोज राय, सास आदि प्रताड़ित कर रहे थे। आरोप है कि बीते 10 अप्रैल की रात उक्त लोगों ने जहर खिलाकर आरती कुमारी को मार डाला। मामले में पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है।

दूसरी ओर कुछ लोगों का कहना है कि उसने शनिवार की शाम घरेलू विवाद में जहर खा लिया था । आनन फानन में परिजन इलाज के लिए लालगंज के निजी अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने आरती कुमारी की स्थिति गंभीर देख इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया । लेकिन रास्ते में ही आरती की मौत हो गई ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें