सलेमपुर में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या
भगवानपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में शनिवार की रात दहेज के लिए एक विवाहिता की जहर देकर हत्या कर दी गई...
प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने पति और सास को किया गिरफ्तार
ससुराल वालों पर जहर खिलाकर हत्या कर देने का आरोप
भगवानपुर। संवाद सूत्र
भगवानपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में शनिवार की रात दहेज के लिए एक विवाहिता की जहर देकर हत्या कर दी गई । सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।
पुलिस ने घटना के बाद मृतका के पति एवं सास को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया । इस घटना की प्राथमिकी मृतका के पिता सराय थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव निवासी वीरेन्द्र राय के लिखित बयान के आधार पर दर्ज की गयी है। है। आरोप लगाया गया है कि करीब पांच वर्ष पूर्व पुत्री आरती कुमारी की शादी सलेमपुर गांव निवासी मनोज राय के पुत्र विकास कुमार से की थी । शादी के बाद दहेज में चार लाख रुपये के लिए मेरी पुत्री को पति विकास कुमार, ससुर मनोज राय, सास आदि प्रताड़ित कर रहे थे। आरोप है कि बीते 10 अप्रैल की रात उक्त लोगों ने जहर खिलाकर आरती कुमारी को मार डाला। मामले में पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है।
दूसरी ओर कुछ लोगों का कहना है कि उसने शनिवार की शाम घरेलू विवाद में जहर खा लिया था । आनन फानन में परिजन इलाज के लिए लालगंज के निजी अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने आरती कुमारी की स्थिति गंभीर देख इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया । लेकिन रास्ते में ही आरती की मौत हो गई ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।