Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsMarried and poisoned a married woman in Patepur

पातेपुर में विवाहिता को जहर देकर मार डाला

पातेपुर थाने की मौदह चतुर गांव में गुरुवार को विवाहिता को ससुरालवालों ने जहर देकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतका के मायके वाले के बयान पर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 6 May 2021 11:20 PM
share Share
Follow Us on

पातेपुर थाने की मौदह चतुर गांव में गुरुवार को विवाहिता को ससुरालवालों ने जहर देकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतका के मायके वाले के बयान पर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।

मिली खबर के अनुसार मृतका मीरा देवी की शादी पातेपुर थाने की मौदह चतुर गांव के अशोक पासवान के पुत्र शत्रुघ्न पासवान के साथ वर्ष 2009 में हुई थी। उसके भाई राजेश पासवान के अनुसार शादी के बाद से ससुराल वाले उसे हमेशा प्रताड़ित किया करते थे। इस घटना के बारे में मृतका की बेटी ने मोबाइल पर अपने मामा को फोन किया कि उसकी मम्मी को घर के लोग जहर दे दिए हैं। इसी पर मायके से कुछ लोग वहां गये तो मृतका छटपटा रही थी। अस्पताल ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दी। मृतका गर्ववती थी। मृतका का मायका पातेपुर थाने की सिमरबारा गांव में पड़ता था। इस मामले में पति, सास, ससुर, देवर, गोतनी समेत छह लोगों को आरोपित कर थाने में एफआएआर दर्ज कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें