शराब के धंधेबाज को गिरफ्तार कर भेजा जेल
राजापाकर में देशी चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। अपर थानाध्यक्ष संदीप मंडल ने गश्ती के दौरान जाफरपट्टी निवासी जिमदार पासवान के घर पर छापेमारी की। पुलिस की कार्रवाई में 5 लीटर अवैध...
राजापाकर । संवाद सूत्र देशी चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अपर थानाध्यक्ष संदीप मंडल संध्या गश्ती में वाहन चेकिंग और अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध छापेमारी करने के लिए निकले थे। इस क्रम में सूचना मिली कि जाफरपट्टी निवासी जिमदार पासवान पिता हरेंद्र पासवान अपने घर में देशी चुलाई शराब बिक्री के लिए रखे हैं। जब उसके घर पहुंची पुलिस तो गाड़ी देखकर एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे सुरक्षा बलों ने दौड़कर पकड़ लिया। उसके घर के बगल के बथान से 5 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गई। गिरफ्तार व्यक्ति को सोमवार को जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।