Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsMahua Seminar Highlights Vaishali District s Contribution to Indian History

अक्षयवट कॉलेज में वैशाली के सेनानियों पर चर्चा

महुआ में अक्षयवट राय कॉलेज के इतिहास विभाग द्वारा वैशाली जिले पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. शिवेश कुमार ने स्वतंत्रता संग्राम में वैशाली के योगदान पर प्रकाश डाला। अन्य वक्ताओं ने भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 15 Dec 2024 12:46 AM
share Share
Follow Us on

महुआ । एक संवाददाता स्थानीय अक्षयवट राय कॉलेज में शनिवार को इतिहास विभाग की ओर से वैशाली जिले के इतिहास पर सेमिनार का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने इस जिले के सेनानियों की जीवनी और उनके क्रियाकलापों का उल्लेख किया। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रो. पीएल यादव की अध्यक्षता और भूगोल विभाग के प्रो. रमाशंकर शर्मा के संचालन में आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बीआरए विवि मुजफ्फरपुर के इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ प्रो शिवेश कुमार ने भारतीय इतिहास में वैशाली जिले के महत्वपूर्ण योगदान बताया। कहा कि स्वतंत्रता संग्राम कि जब बात आती है तो वैशाली जिला का नाम श्रद्धापूर्वक लिया जाता है। प्रो. राम विनय सिंह, प्रो. डॉ सत्येंद्र सिंह, प्रो. दशरथ प्रसाद राय, प्रो. चंदेश्वर राय, प्रो. सुरेश कुमार आदि ने भी जिले के सपूतों की चर्चा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें