बीए पार्ट वन की परीक्षा में परीक्षार्थियों की भीड़ से आपाधापी का माहौल
महुआ में सख्ती के बीच कॉलेज प्रशासन अपने बलबूते ले रहा बीए पार्ट वन फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा महुआ में सख्ती के बीच कॉलेज प्रशासन अपने बलबूते ले रहा बीए पार्ट वन फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षामहुआ में...
महुआ में सख्ती के बीच कॉलेज प्रशासन अपने बलबूते ले रहा बीए पार्ट वन फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा महुआ, एक संवाददाता। बीए पार्ट वन फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में शनिवार को यहां केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ी। भीड़ के कारण केंद्रों पर आपाधापी का माहौल रहा। हालांकि कॉलेज प्रशासन द्वारा अपने बलबूते शांति व्यवस्था के बीच परीक्षा ली गई। महुआ के निरसू नारायण कालेज सिंघाड़ा और अक्षयवट राय कॉलेज महुआ को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रथम पाली में एमडीसी इंग्लिश की परीक्षा होने के कारण केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ रही। एनएन कॉलेज सिंघाड़ा में 1550 परीक्षार्थी प्रथम पाली में शामिल हुए। जबकि द्वितीय पाली में 500 परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दिया। परीक्षा नियंत्रक सह प्रभारी प्राचार्य डा प्रो धर्मेंद्र कुमार के निर्देशन और नामांकन प्रभारी प्रो शिव शरण सिंह, प्रो अरविंद कुमार झा, प्रो मिथिलेश के सफल नेतृत्व में परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा नियंत्रक द्वारा बताया गया की परीक्षार्थियों की सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है। यहां कॉलेज प्रशासन यह परीक्षा अपने बलबूते शांति व्यवस्था के बीच ले रहा है। प्रो शिव शरण सिंह द्वारा बताया गया की शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन में परीक्षार्थी व उनके अभिभावकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। यहां समता कॉलेज जंदाहा, बियोग लाल चौधरी कॉलेज जंदाहा, एक्जल्ट कॉलेज कन्हौली और सरस्वती बलराम कॉलेज पातेपुर लेवढन के परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया गया है। उधर अक्षयवट राय कॉलेज महुआ में निरसू नारायण कॉलेज सिंघाड़ा तथा जय मूरत राय कॉलेज पातेपुर के परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। महुआ-04- महुआ के एनएन कॉलेज सिंघाड़ा में परीक्षा देते बीए पार्ट वन फर्स्ट सेमेस्टर के परीक्षार्थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।